कोलकाता, जुलाई 9 -- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी ने दो दशक में पहली बार टाटा समूह के चेयरमैन से मुलाकात की है। टाटा संस और टाटा मोटर्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बुधवार को टाटा समूह के एक वरिष्ठ प्रतिनिधि के साथ राज्य सचिवालय नबन्ना में बनर्जी से मुलाकात की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस बैठक में मुख्य सचिव मनोज पंत भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक अधिकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री और टाटा चीफ के बीच बैठक में राज्य में निवेश के अवसरों पर चर्चा हुई। इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया एक् पर पोस्ट करते हुए, तृणमूल कांग्रेस ने लिखा, "सुश्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के औद्योगिक विकास और उभरते अवसरों पर रचनात्मक बातचीत के लिए टाटा संस और टाटा समूह के अध्यक्ष नटराजन चंद्रशेखरन की मेज़बानी की।"...