बगहा, मई 25 -- बेतिया/ बैरिया, हिसं/एसं। बैरिया थाना क्षेत्र के पखनाहा बाजार स्थित प्रोजेक्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में पखनाहा वार्ड तीन निवासी मिट्ठू कुमार (18) की चाकू मारकर हत्या करने के मामले का पर्दाफाश पुलिस ने कर लिया है। पुलिस टीम ने हत्या में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सदर एसडीपीओ टू रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि इस घटना में पखनाहा बाजार निवासी शाहबाज खान व अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में कुछ अन्य अपराधी भी शामिल थे। पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है , अभी वे फरार है। एसडीपीओ ने बताया कि अपराधी व मिट्ठू आपस में दोस्त थे। 22 मई की शाम सभी दोस्त प्रोजेक्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में बैठकर पार्टी कर रहे थे। पार्टी के दौरान उनमें किसी बात को लेकर अनबन हो गई। मिट्ठू ...