चाईबासा, अगस्त 3 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिला आत्मा के सभागार में जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए प्रगतिशील कृषकों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड कृषकों के लिए काफी बहुत महत्वपूर्ण है। यदि कृषक इस कार्ड के माध्यम से पैसे की कमी पूरा कर समय पर इसका भुगतान करते हैं तो उन्हें न केवल कम ब्याज देना पड़ेगा बल्कि इससे कृषि की जरूरत को भी आसानी से पूरा किया जा सकेगा। वे शनिवार को आत्मा के सभागार में प्रगतिशील कृषकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जिले के सभी कृषकों को मिट्टी हेल्थ कार्ड का उपयोग करने का सुझाव दिया, ताकि पैदावार बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि कृषि से संबंधित जो भी समस्याएं होती हैं उसके लिए प्रखंडों में कृषि के अधिकारी व तकनीक प्रबंधक उ...