गोरखपुर, सितम्बर 5 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट थानांतर्गत सोनबरसा चौकी क्षेत्र के सिसवा गांव में मिट्टी हटाने की बात को लेकर जेठानी ने अपनी देवरानी को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया, घायल देवरानी ने अपनी जेठानी के खिलाफ हरपुर बुदहट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार, सिसवा निवासिनी गुंजा देवी पत्नी रामकेश चौरसिया ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि घर की मिट्टी हटाने की बात को लेकर जेठानी पुष्पा देवी ने लाठी-डंडे से पीटकर पीड़िता गुंजा देवी को घायल कर दिया। हरपुर बुदहट पुलिस ने गुरुवार को पुष्पा पत्नी हरिकेश चौरसिया निवासिनी सिसवा पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...