बक्सर, मई 7 -- बक्सर, हिप्र। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के कार्यालय कक्ष में बुधवार को आकांक्षी प्रखंड अंतर्गत मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड से संबंधित बैठक की गई। इस दौरान ब्रह्मपुर, चक्की बीडीओ व आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम ब्रह्मपुर, चक्की को निर्देश दिया गया कि वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय डुमरांव और राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बक्सर के हेडमास्टरों से समन्वय स्थापित करें। इसके तहत किसानों को मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड का ऑडियो व वीडियों के रूप में ऐप, व्हाट्सएप व टेक्ट्स मैसेज के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया। ताकि किसानों को पता चले कि कौन सी फसल उसके खेतों में अच्छी पैदावार होगी। इसके लिए डीएओ, जिला योजना पदाधिकारी व आत्मा के परियोजना निदेशक को निर्देश दिया कि सभी संबंधितों से समन्वय स्थापित करते हुए इस ...