बदायूं, अगस्त 25 -- सैदपुर। वजीरगंज थाना क्षेत्र में वीरमपुर मार्ग पर गांव अमरोली के पास मिट्टी लेकर आ रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली रेस लगा रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें एक चालक घायल हो गया। घायल चालक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां खनन की मिट्टी ढोने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली से अक्सर हादसे होते हैं लेकिन पुलिस ने पर कार्रवाई नहीं करती है। जिसकी वजह से आए दिन हादसे होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...