गिरडीह, जुलाई 6 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। फिटकोरिया पंचायत के अधीन संचालित पत्थर खदान से निकाली गई मिट्टी सरकारी जमीन व रास्ता पर डंप कर दिए जाने के कारण दुर्गापुर सहित कई गांव आने जाने का रास्ता बाधित हो रहा है। जिससे स्थानीय लोगों में भारी रोष है। आक्रोशित ग्रामीणों ने ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव के नेतृत्व में रविवार को इस पर कड़ा प्रतिवाद किया है और डंपिंग स्थल पर रविवार को विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन से मामले की जांच कर खदान संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। मौके पर पूर्व जिप सदस्य सह फाब्ला नेता ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में ग्रामीणों का रास्ता अवरुद्ध करना गलत है। ग्रामीणों के विरोध किए जाने के बावजूद इस स्थिति के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई जरूरी है। कहा कि कोई भी माइनिंग नियम संगत तरीके से होती है लेकिन...