औरंगाबाद, नवम्बर 5 -- एनटीपीसी नवीनगर बिजली परियोजना में बुधवार को ग्रामीण खेल महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन परियोजना के सीईओ एल. के. बेहेरा ने मशाल जलाकर किया। सीईओ ने कहा कि वे आस-पास के गांवों को अपना परिवार मानते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण खेल महोत्सव न केवल खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का मंच है, बल्कि यह ग्रामीण युवाओं में आत्मविश्वास, एकता और प्रगति की भावना को भी मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की थीम मिट्टी से मैदान, प्रतिभा की पहचान, इसी भावना को दर्शाती है। उन्होंने बताया कि एनटीपीसी विद्युत उत्पादन के साथ-साथ अपने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व और पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन विभाग के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, कौशल विकास और आजीविका प्रशिक्षण जैसे क्षेत्रों में ग्रामीण विकास ...