हापुड़, नवम्बर 5 -- हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रमपुरा के जंगलों में जमकर मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है। इन्हीं मिट्टी के डंफरों ने सोमवार को तीन विद्युत पोलों में टक्कर मार उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हादसे के बाद पांच गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। काफी देर तक भी बिजली नहीं आने पर ग्रामीणों ने संबंधित बिजलीघर पर जानकारी की। इसके बाद पोल टूटने की जानकारी मिली। जिसके बाद बिजली निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त खंभों को ठीक करने के बाद आपूर्ति को मंगलवार सुबह दस बजे बहाल किया। गांव रमपुरा के जंगल में मिट्टी का अवैध तरीके से खनन किया जा रहा है। सोमवार को कुछ डंफर मिट्टी लादकर बनखंडा-उदयपुर संपर्क मार्ग से निकल रहे थे। तभी एक डंफर ने थोड़ी-थोड़ी दूर पर स्थित बिजली के तीन पोल को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हा...