बागपत, मई 17 -- महावतपुर गांव में शुक्रवार को गली में खेल रहे बच्चे वहां से गुजर रहे मिट्टी से भरे डंपर की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। इसको लेकर सूचना पर पहुंचे ग्रामीण ने हंगामा किया और ठेकेदार पर मानक के अनुरूप तालाब की खुदाई न किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पिछलें कई माह से तालाब खुदाई का कार्य चल रहा है। खुदाई का कार्य 10 से 15 फीट तक होना था। आरोप लगाया कि संबंधित ठेकेदार मानक के अनुरूप तालाब की खुदाई नहीं कर रहा है। अब तक 40 फुट से अधिक गहरा तालाब खोदा जा चुका है। रोजाना गांव के अंदर से मिट्टी से भरे डंपर गुजरते हैं। सुबह भी गली में खेलने वाले बच्चे मिट्टी से भरे डंपर की चपेट में आने से बाल बाल बचे। दिनभर गांव की गलियों से मिट्टी से भरे डंपर गुजरते हैं, जिसे हादसे की आशंका बनी रहती है...