बरेली, जनवरी 29 -- नवाबगंज। मिट्टी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को ग्रामीणों ने सड़क पर रोक लिया। गुस्साए लोगों ने हंगामा काटा। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। मिट्टी से भरी ट्रालियों के ऊपर त्रिपाल डालने के बाद उन्हें लेकर गुजरें। बरेली-सितारगंज हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है। पटान के लिए डंडिया भीरम नगला गांव से ट्रैक्टर-ट्रालियों से मिट्टी लाकर हाईवे पर डाला जा रहा है। ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक गांव के बीचोबीच से ट्रैक्टर निकलते हैं। जिससे सड़कों पर धूल हो जाती है। मंगलवार को जब उधर से ट्रैक्टर-ट्राली मिट्टी लेकर निकली तो गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर ट्रालियों को सड़क पर रोककर हंगामा किया। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया और चालकों को हिदायत दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...