सहारनपुर, फरवरी 3 -- देवबंद वक्फ दारुल उलूम क्षेत्र स्थित शेखूल हिंद कॉलोनी में मिट्टी से भरा डंपर मकान पर पलट जाने से महिला समेत तीन मासूम बच्चे घायल हो गए। घायलो को क्षेत्र के ही प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती करा उनका उपचार कराया गया। गनीमत यह रहा कि मकान की दीवार और छत गिरने के बाद भी कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सोमवार को महिला के मकान पर डंपर गिरने से क्षतिग्रस्त हुए मकान की दीवार और छत गिरने की आवाज से कॉलोनी में अफर-तफरी मच गई। वक्फ दारुल उलूम स्थित शेखूल हिंद कॉलोनी में डूडा विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़क निर्माण को मिट्टी से भराव का कार्य किया जा रहा था। सोमवार को मिट्टी से भरा डंपर अचानक अनियंत्रित होकर पलट कर शहरुना के मकान से टकरा गया। डंपर के शहरुना की दीवार से टकराजने के चलते उसकी छत जमीदोज़ हो गई। जिससे कमरे में सो रही शहरुना और उ...