आगरा, अप्रैल 20 -- रविवार को रुनकता क्षेत्र के ग्राम पंचायत सींगना में प्रधान पब्लिक स्कूल के पास लगे ट्रांसफार्मर से बेकाबू होकर मिट्टी से भरा ट्रैक्टर टकरा गया। ट्रांसफार्मर पोल समेत ट्रैक्टर पर जा गिरा। ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको किसी तरह बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के समय बिजली नहीं आ रही थी ।अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान गांव की बिजली ठप हो गयी। स्कूल प्रबंधक मानवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी विद्युत विभाग को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...