नई दिल्ली, अगस्त 23 -- दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के मदनपुर खादर में बहन के साथ बाहर गए एक 18 साल के युवक पर हिंसक हमले की घटना सामने आई है। यह घटना शुक्रवार को देर रात हुई। यह घटना तब प्रकाश में आई जब सोशल मीडिया पर कथित तौर पर हाथापाई का एक वीडियो वायरल हो गया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसने आरोपियों की पहचान कर ली है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह झड़प पीड़ित और कुछ लड़कों के बीच बहस के बाद हुई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि हमलावर कथित तौर पर उसका रास्ता रोक रहे थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कालिंदी कुंज स्थित मदनपुर खादर में शुक्रवार रात रोडरेज में एक 18 वर्षीय युवक को कुछ लड़कों ने बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। वारदात की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू ...