अमरोहा, अप्रैल 29 -- नेशनल हाईवे डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई, चालक घायल हो गया। सोमवार दोपहर डीसीएम चालक डीसीएम लेकर किसी काम से दिल्ली जा रहा था। जैसे ही वह गजरौला स्थित नेशनल हाईवे पर सीओ ऑफिस के पास पहुंचा तो डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई। डीसीएम चालक गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। जमा हुए लोगों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...