मैनपुरी, जून 5 -- सुल्तानगंज विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सिवाई में गुरुवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत गोष्ठी में किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। मिट्टी को सेहतमंद बनाए रखने के उपाय बताए गए। किसान गोष्ठी में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. राम नगीना सिंह ने सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसान मिट्टी को सेहतमंद बनाए रखने के लिए हरी खाद और वर्मी कंपोस्ट का इस्तेमाल करें। खेतों में ढेंचा, सनई जुतवाएं। वर्मी कंपोस्ट डालें। मिट्टी सेहतमंद होगी तो फसल उत्पादन अच्छा होगा। बीटीएम छत्रपाल सिंह ने कृषि विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। इफको के क्षेत्र प्रतिनिधि अंकित कुमार ने किसानों को नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी, नैनो ज...