मऊ, दिसम्बर 6 -- पहसा, हिन्दुस्तान संवाद। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, पिलखी में शुक्रवार को विश्व मृदा दिवस मनाया गया। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा.विनय सिंह ने केंद्र पर आए हुए किसानों से कहा कि विश्व मृदा दिवस इस आशय से मनाया जाता है कि मिट्टी सिर्फ खेतों की नहीं, बल्कि जीवन की भी बुनियाद है। इस वर्ष की थीम 'स्वस्थ शहरों के लिए स्वस्थ मिट्टी' इसी बात पर जोर देती है कि ग्रामीण माटी की गुणवत्ता ही शहरों के भोजन, पेयजल और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में सबसे बड़ी भूमिका निभाती है। शहर चाहे जितने आधुनिक हों, उनकी खाद्य सुरक्षा का आधार अंतत: वही मिट्टी है जो छोटे किसानों और हमारे खाद्य तंत्र को पोषित करती है। इस अवसर पर इफको के डॉक्टर हर्षवर्धन ने किस...