महाराजगंज, अगस्त 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। इफको द्वारा सिविल लाइन स्थित एक मैरिज हॉल में बिक्री केंद्र प्रभारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में करीब 60 प्रभारी शामिल हुए। विशेषज्ञों ने नैनो यूरिया व नैनो डीएपी को खेती की लागत घटाने, उपज बढ़ाने और मिट्टी व पर्यावरण संरक्षण के लिए उपयोगी बताया। मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केंद्र वसुली के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. त्रिवेणी तिवारी ने रासायनिक उर्वरकों का सीमित प्रयोग करने की सलाह देते हुए कहा कि नैनो उर्वरक समय की जरूरत हैं। उन्होंने जैविक खेती को भी टिकाऊ विकल्प बताया। इफको गोरखपुर के वरिष्ठ क्षेत्र प्रबंधक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने नैनो उर्वरकों को सुरक्षित बताते हुए कहा कि इससे लागत घटेगी, उत्पादन बढ़ेगा और आयात पर निर्भरता कम होने से देश का आत्मसम्मान भी बढ़...