मधुबनी, दिसम्बर 8 -- मधुबनी, निज संवाददाता। बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम-2025 के तहत जिलास्तरीय परियोजना प्रस्तुतीकरण सोमवार को स्थानीय रीजनल सेकेंडरी स्कूल परिसर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपने नवाचारी शोध प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना तथा समाज और पर्यावरण से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर समाधान खोजने के लिए प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कुंदन कुमार सहित निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर डा. कुंवरजी राउत, डा. आरएस पाण्डेय, प्रो डा. अरिंदम कुमार, डा. मनोज कुमार झा, ई प्रत्यूष परिमल, आरके झा, सीताराम यादव सहित कई शिक्षाविद और विषय विशेषज्ञ मौजूद रहे...