चतरा, फरवरी 24 -- टंडवा निज प्रतिनिधि मिट्टी लोड तीन हाइवा जब्त होने के मामले को एनटीपीसी ने गंभीरता से लिया है। दरअसल मिट्टी लोड कर एनटीपीसी के फलाई ऐश का चालान लेने का प्रयास करता तीन हाइवा को कर्मियों ने जब्त कर टंडवा में सनसनी मचा दी। यह मामला रविवार का है। इधर इसका खुलासा होने के साथ एनटीपीसी के एचओपी एसके सुआर गंभीर हुए। और जब्त तीन हाइवा जेएच 13 के 7175, 7156 तथा 7179 को फिलहाल ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। जबकि रिटोरिक कंपनी के एक कर्मी गौतम को कंपनी ने निलंबित कर दिया है। जानकारों की माने तो इस मामले में एक प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी। जानकारी के अनुसार माता जानकी नामक कंट्रक्शन कोल कनवेयर में मिट्टी भरने का काम लिया है। माता जानकी ने यह काम रिटोरिक को दे रखा था। इधर रिटोरिक एनटीपीसी के ऐश पौंड की भी ढूलाई करता है। बताया गया कि इसी...