अलीगढ़, सितम्बर 29 -- मिट्टी लेने जा रही किशोरी. से किया रेप का प्रयास n शोर मचाने पर जान से मारने की नीयत से दिया धक्का n किशोरी के चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें गोधा, संवाददाता। अलीगढ़ के गोधा क्षेत्र के गांव तालिब नगर की एक युवती घर से कुछ दूर स्थित तलाब से मिट्टी लेने गई उसका पीछा कर रहे उसके साथ एक शख्स दुष्कर्म करने की नीयत से उसे झाड़ियों में खींच ले गया। लड़की के शोर मचाने पर उसे जान से मारने की कोशिश की गई। उसके बाद लड़की को तलाब में फेंक दिया। जिसे मरा समझ कर छोड़ कर भाग गया, जिसकी वजह से लड़की के मुंह, सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आई हैं। गोधा के गांव तालिब नगर की रहने वाली एक लड़की घर से कुछ दूर तलाब से मिट्टी लेने गई थी। खदान में लड़की के गिरे होने की सूचना मिली। पहचान होने पर परिवार को तुरंत इस...