श्योपुर, अक्टूबर 13 -- दीपावली की खुशियों से पहले श्योपुर जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुरा गांव में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। घर की लिपाई के लिए मिट्टी लेने गई महिलाओं और बच्चों पर मिट्टी का टीला अचानक ढह गया। इस हादसे में छह लोग मलबे में दब गए, जिनमें एक 12 वर्षीय बालिका की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। मृतका की पहचान शिवानी पुत्री पान सिंह कुशवाह, उम्र 12 वर्ष, निवासी लक्ष्मणपुरा के रूप में हुई है। टीआई राकेश शर्मा के अनुसार, दीपावली की तैयारियों के तहत गांव की महिलाएं और बच्चे घर की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी लेने पास के एक पुराने टीले पर गए थे। मिट्टी निकालते समय अचानक टीला धंस गया और सभी लोग मलबे में दब गए। घटना इतनी तेजी से घटी कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और सारे ग...