भभुआ, जनवरी 14 -- घटना के बाद हाइवा लेकर भाग निकला चालक, गुस्साए लोगों ने नहर पथ को किया जाम, दूसरे हाइवा में की तोड़फोड़ घटनास्थल पर पहुंचे भगवानपुर थानाध्यक्ष, भीड़ को समझाने में जुटी पुलिस भगवानपुर बाजार से साइकिल से अपने गांव महेंदवार लौट रहे थे धर्मेंद्र गिरी (सर के ध्यानार्थ) भगवानपुर, एक संवाददाता। भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोबरछ गांव के पास बुधवार की शाम मिट्टी लदे हाइवा ने एक साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक 50 वर्षीय धर्मेंद्र गिरी भगवानपुर थाना क्षेत्र के महेंदवार गांव के निवासी थे। घटना के बाद चालक हाइवा लेकर भाग गया। इस घटना से गुस्साए लोगों ने कसेर माइनर पथ को गोबरछ गांव के पास जाम कर दिया। भीड़ में शामिल लोगों ने जाम में फंसे दूसरे हाइवा में तोड़फोड़ की। दो हाइवा के शीशे को तोड़ दिया...