दरभंगा, मई 28 -- दरभंगा। मब्बी थाना क्षेत्र के केतुका गांव में मंगलवार की शाम तेज रफ्तार मिट्टी लदे ट्रैक्टर से कुचलने से एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चे को कुचलने के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मृत बच्चे की पहचान गनौर सहनी के पौत्र तथा मनोज सहनी के पुत्र आदर्श कुमार सहनी (8 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि ट्रैक्टर जय राम यादव का बताया जाता है। घटना के बाद मृतक के परिजन एवं उनके समर्थक काफी आक्रोशित हो गए। बड़ी संख्या में महिला पुरुष सहित अन्य ग्रामीण सड़क को जामकर हंगामा करने लगे। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के दबंग लोग अवैध रूप से जेसीबी से मिट्टी कटाई कर दर्जनों ट्रैक्टरों से गांव होते हुए मिट्टी ढोते हैं। ट्रैक्टर का चालक नाबालिग रहता है। चालक कान में ईयरफोन लगाकर तेज रफ्तार से गांव में ट्रैक्टर चलाता है। इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका र...