मिर्जापुर, नवम्बर 17 -- पड़री। स्थानीय थाना क्षेत्र के तिगोड़ा गांव के पास रविवार सुबह मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से कक्षा पांच के छात्र की मौत हो गई। वह पैदल ही घर से निकला था। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है। पड़री के तिगोड़ा गांव निवासी दिनेश कुमार गौतम का 12 वर्षीय पुत्र आकाश उर्फ धीरज कक्षा पांच का छात्र था। वह गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई करता था। सुबह घर से पैदल निकला और तिगोड़ा गांव पहाड़ की ओर जा रहा था। जैसे ही घर से कुछ दूरी पर पहुंचा, तभी सामने से आ रहे मिट्टी लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने छात्र को रौंद दिया, जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टम...