प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 3 -- दुर्गागंज, हिन्दुस्तान संवाद। रानीगंज के बभनमई के पास दुर्गागंज मार्ग पर बाजार से घर लौट रहे बाइक सवार मजदूर की मिट्टी लादकर जा रहे ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गई। चालक घटना के बाद ट्रैक्टर से भाग निकला। रानीगंज थाना क्षेत्र के रायगढ़ निवासी 32 वर्षीय राजेश सरोज मजदूरी करता था। वह सोमवार सुबह बाइक से रानीगंज बाजार गया था। करीब 11 बजे घर लौटकर जाते समय बभनमई के पास सामने से मिट्टी लादकर आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक भाग निकला। स्थानीय लोगों ने उसे पहचान लिया तो परिजन भी पहुंच गए। सड़क पर शव देख वे दहाड़े मारकर रोने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजेश को दो बेटी और एक बेटा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...