भभुआ, मार्च 1 -- भगवानपुर। प्रखंड के सरैयां-बभनी पथ पर मिट्टी लदे ट्रैक्टरों के परिचालन होने से कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क में पपहरा से धनगढ़ा के बीच कई जगह गड्ढे उभर आए हैं, जिससे किसानों को बभनी और देउआं से अपनी उपज को बाजार तक ले जाने में परेशानी हो रही है। किसान बाला पाल ने बताया कि इस सड़क से प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टरों से मिट्टी लाद कर ढुलाई की जा रही है। पैदल चलना मुश्किल हो गया है। बीआरसी भवन समय पर नहीं खुलने से परेशानी भगवानपुर। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पुराने बीआरसी भवन के समय पर नहीं खुलने से शिक्षकों को परेशानी हो रही है। अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर शिक्षकों ने बताया कि हाई स्कूल के बाइट भवन और बीआरसी भवन में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बैठने के झमेले में आने पर बीआरसी भवन खुला नहीं मिलता है। इससे प्रतिवेदन सहित ...