कुशीनगर, मई 30 -- कुबेरस्थान, हिन्दुस्तान संवाद। कुबेरस्थान थाना क्षेत्र बेलवनिया गांव के बाबू टोला स्थित एक ईंट भट्ठे के समीप गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेत में पलट गयी। इसमें ट्रैक्टर के नीचे दबने से ट्रैक्टर चालक तथा उसके साथी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे से दोनों युवकों के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है। ग्रामीण इस हादसे के लिए क्षेत्र में हो रहे अवैध मिट्टी खनन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। कुबेरस्थान क्षेत्र के ग्रामसभा बड़गांव निवासी संजीव (19) पुत्र रमेश गांव के एक व्यक्ति का ट्रैक्टर चलाता था। गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे वह ट्रैक्टर-ट्रॉली से बेलवनिया बाबू टोला ...