बस्ती, जून 11 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के पैकोलिया थानांतर्गत बिगवावीर गांव के पास मंगलवार/बुधवार की देर रात मिट्टी लदी एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खाई में गिरकर पलट गई। ट्रैक्टर चला रहा युवक वाहन के नीचे दब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को हटवाकर नीचे दबे चालक को बाहर निकवाया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी पैकोलिया धर्मेद्र कुमार यादव ने बताया कि मृतक की पहचान इसी थानाक्षेत्र के मुश्तकीम (35) पुत्र मोहम्मद अमीन निवासी वार्ड नंबर एक अम्बेडकर नगर (पिकौरा), नगर पंचायत बभनान के रूप की गई है। बताया जा रहा है कि थानाक्षेत्र के एक ईंट-भट्ठे के पास ट्रैक्टर-ट्रालियों की मदद से मि...