दुमका, अगस्त 12 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत पंचायत पथरिया के पचवाटीकर गांव में पचवाटीकर हरिजन टोला तथा आदिवासी टोला तक बनी मिट्टी मोरम की सड़क की स्थिति दयनीय हो गई है। बरसात के कारण सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया है। गांव तक एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पा रही है। कीचड़ में तब्दील सड़क के कारण पचवाटीकर के लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चले कि दोनों टोला में कुल आबादी 800 के लगभग है, जो की 1932 से रह रहे। लोगों का सड़क जर्जर रहने के कारण आमजनों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। गांव के लोगों का कहना है कि सड़क कच्ची होने के कारण आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए कई बार सड़क बनाने को लेकर विभाग से गुहार लगाई है। सिमरसुमा मोड से पचवाटीकर की ओर जाने वाली कीचड़युक्त सड़क की मरम्मति व निर्माण की मां...