लखनऊ, सितम्बर 12 -- अरुण कुमार पांडेय निजी कंपनी कर्मी नरदेव का शव बस के नीचे फंस गया था। बस खाई में गिरी तो उसके नीचे दब कर शव मिट्टी में धंस गया। करीब दो घंटे बाद बस को क्रेन से उठाया गया तब क्षतविक्षत शव निकाला जा सका। नरदेव मूल रूप से मथुरा के रहने वाले थे। वह घटना स्थल के पास पुल के नीचे चल रहे निर्माण में लगी कंपनी किरनदीप में सुरपरवाइजर थे। कर्मचारियों के मुताबिक नरदेव घटना के समय पुल के पास बाइक लेकर किनारे खड़े थे। इस बीच एकाएक बस ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे नरदेव उछलकर बस में फंस गए और गुलाटी खाते हुए बस के साथ ही नीचे खाई में चले गए। करीब दो घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद भी नरदेव का कुछ पता नहीं चला। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद जब क्रेन से बस को उठाया गया तो नीचे मिट्टी में दबा हुआ एक शव मिला।कपड़ों से पहचान नरदेव के...