मऊ, मई 18 -- पहसा। खेत से मिट्टी निकालते समय मिट्टी का ढुहा गिरने से शुक्रवार को दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसमें एक मजदूर अच्छेलाल का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। लेकिन बब्बन राम की हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने वाराणसी रेफर कर दिया था। परिजन घायल को वाराणसी लेकर जा रहे थे कि वाराणसी पहुंचते ही बब्बन की मौत हो गई। मौत के बाद परिजन शनिवार की शाम शव लेकर हलधरपुर थाने पहुंचे और पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...