वाराणसी, जून 11 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत मंगलवार को आराजी लाइन ब्लॉक के मेहंदीगंज में किसानों को जागरूक किया गया। संयुक्त कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार ने कृषकों का विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लगातार असंतुलित उर्वरकों के प्रयोग से सभी विकास खंडों की मिट्टी में जैविक कार्बन की मात्रा कम हो गई है। जिससे मिट्टी का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। इसे ठीक करने के लिए किसान फसल चक्र अपनाएं। हरी खाद और गोबर खाद का प्रयोग करें। रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग मृदा परीक्षण के आधार पर करें। उन्होंने मिट्टी में जलस्तर बढ़ाने के लिए वर्षा जल संचयन और पौधरोपण करने की सलाह भी दी। ग्राम प्रधान शकील अहमद ने कहा कि किसान अपने खेतों में नि:शुल्क रिचार्ज पिट बनवाएं। इससे वर्षा का जल संचित होगा। इस मौके पर उप कृष...