छपरा, मई 15 -- गड़खा, एक संवाददाता। गड़खा बाजार के कैलाश आश्रम के दक्षिण कुछ लोगों द्वारा मिट्टी भर कर नाले को जाम कर दिए जाने से जल निकासी व्यवस्था बाधित हो गई है। इससे लोगों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परेशान लोगों ने सीओ को आवेदन देकर कार्रवाई करते हुए बंद नाला को खोलवाने और मिट्टी भरवाकर अतिक्रमण करने से रोक लगाये जाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि गड़खा गांव और बाजार की 60 फीसदी आबादी इससे प्रभावित है। उनका कहना है कि मिट्टी भरवाकर नाले को बंद कर दिया गया है। कैलाश आश्रम के दक्षिण मिट्टी भरवाकर पुलिया का मुंह अभी भी बंद किया जा रहा है। इससे छपरा रोड से लेकर खोदाईबाग रोड तक बांध में काफी जलजमाव हो गया है। जलजमाव के कारण पीसीसी सड़क में दरार आ गई है। यहां के लोग लगातार बीमार पर रहे हैं। इससे महामारी फैलने का डर है। गंदे ...