लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 4 -- लखीमपुर। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार रात मिट्टी भरे डंपर चालक ने बारात में जा रहे सड़क किनारे खड़े वाहनों को दिया था। उसकी चपेट में आए बाइक सवार अधेड़ की गुरुवार को मौत हो गई। मंगलवार की रात पाल अभय कचनार गांव में शाहजहांपुर से बारात आई हुई थी। के सड़क किनारे बारात के वाहन खड़े थे। तभी एक डंपर चालक सड़क किनारे खड़े बारात के वाहनों को रौंदते हुए भागा। जिसमें एक स्कॉर्पियो और एक बोलेरो चपेट व दो बाइक चपेट में आ गई। डंपर की चपेट में पास से निकल रहा एक बाइक सवार भी रामदीन वर्मा निवासी महमदपुर दीना थाना मोहम्मदी भी आ गया । उसे मोहम्मदी सीएचसी से शाहजहांपुर रेफर किया गया था। हालात न सुधरने पर परिजन गुरुवार को उसे लखनऊ ले जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हिंद...