लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 4 -- मोहम्मदी। कोतवाली क्षेत्र में अवैध खनन कर मिट्टी भरकर ले जा रहे डंपर की चपेट में आकर जख्मी निजी स्कूल के शिक्षक की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन उसे लखनऊ ले जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी घायल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मंगलवार की रात 9 बजे करीब पाल अभय कचनार क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा था। इसकी शिकायत होने पर पुलिस वाहन मौके पर पहुंच गया। पुलिस देखकर डंपर चालक वाहन समेत भाग निकला और हाईवे पर आ गया। कुछ ही दूरी पर एक बारात के वाहन खड़े थे। पुलिस से बचने के लिए मिट्टी भरकर आ रहे तेज रफ्तार डंपर चालक सड़क किनारे खड़े वाहनों को रौंद डाला। इसी दौरान सामने से आ रहे मोहम्मदपुर दीना निवासी 50 वर्षीय राम लखन भी डंपर की चपेट में आ गए। राम लखन एक निजी स्कूल में टीचर थे ...