मेरठ, नवम्बर 26 -- मवाना। मेरठ रोड पर अवैध खनन में लिप्त मिट्टी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस द्वारा पकड़कर बाद में छोड़ देने का मामला मंगलवार को पूरे दिन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। इस दौरान लोगों ने पुलिस पर सवाल भी उठाए। सोमवार सुबह मेरठ रोड स्थित बड़ा महादेव शिव मंदिर के पास तेज रफ्तार से आ रही अवैध खनन में प्रयुक्त मिट्टी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को रौंद दिया था जिसमें वह घायल हो गया था। इस दौरान सड़क किनारे खड़ी दो ठेलियों को भी ट्रैक्टर ट्रॉली ने अपनी चपेट में लिया था। इस दौरान अफरा तफरी मच गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया था। आरोप है कि कुछ ही समय बाद ही ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़े जाने की जानकारी सामने आई, जिसके बाद पूरे दिन क्षेत्र में इसकी चर्चा होती रही। लोग पुलिस की कार्र...