बहराइच, जून 28 -- तेजवापुर। देहात कोतवाली के बेड़नापुर के पास गुरुवार की शाम महसी तहसीलदार विकास कुमार ने एक मिट्टी से लदी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर सीज कर दिया। पकड़े गए वाहन को बेड़नापुर चौकी प्रभारी हेमंत सिंह की सुपुर्दगी में करके चौकी में खड़ा करा दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध मिट्टी खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है। तहसीलदार ने बताया कि बिना अनुमति के मिट्टी की ढुलाई पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...