नोएडा, अक्टूबर 27 -- नोएडा, संवाददाता। मोरना गांव में सोमवार को भूखंड में मिट्टी भराव कराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के 10-12 लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। घटना के दौरान के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। अधिवक्ता आशीष ने पुलिस को बताया कि वह मोरना गांव में परिवार संग रहते हैं। उनका गांव में भूखंड भी है। वह भूखंड पर मिट्टी डलवाकर भराव करा रहे हैं। सोमवार सुबह गांव स्थित अपने कार्यालय पर नीतेश, प्रवेश, गौरव, राहुल और मोहित आदि के साथ बैठे थे। आरोप है कि इसी दौरान गांव के 10-12 लोग आए। सभी ने भराव कराने को लेकर अभद्रता की। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने हमला कर दिया। आरोप है कि ईंट, चाकू, लाठी, डंडे मारे। हमले में प्रवेश, गौरव, राहुल के सिर फट गए। आशीष के नाम औ...