समस्तीपुर, मई 1 -- सिंघिया। वारी पंचायत के पिपरा घाट चौक पर बुधवार की सुबह मिट्टी भराई को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गया। जिसमें कई लोग चोटिल हो गए। वही राधे मुखिया के सर पर गंभीर चोटे आने के कारण उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया है कि बुधवार की सुबह राधे मुखिया द्वारा चौक के एक जमीन के टुकड़े पर मिट्टी भराई कार्य शुरू किया। जिसका दूसरे पक्ष द्वारा ये कहते हुए रोक दिया गया कि ये भूमि हमारा है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहा सुनी के बाद मारपीट हो गया। जिसमें राधे मुखिया के साथ कई लोग चोटिल हो गए। इस संबंध में जांच को पहुंचे एएसआई परुषराम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...