हजारीबाग, जुलाई 23 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। बुढ़वा महादेव जाने वाली मार्ग में तिरानवें हजार रुपए लागत राशि से बनी पुलिया के किनारे मिट्टी के नहीं रहने के कारण श्रद्धालुओं को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त मामले को लेकर संवेदक संजय कुमार ने बताया कि तीन-चार महीना पहले पुलिया का निर्माण किया गया था। जिसमें भारी बारिश के कारण मिट्टी का कटाव हो गया। अभी खेती में थोड़ा व्यस्त हैं जल्द मरम्मत कराया जाएगा। बताते चलें कि उक्त मार्ग से भारी संख्या में श्रद्धालु बाइक एवं चार चक्के वाहन से बुढ़वा महादेव पूजा अर्चना के लिए जाते हैं। पुलिया के किनारे मिट्टी का भराव नहीं होने के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है ,इसलिए प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...