बस्ती, जुलाई 13 -- बस्ती। नगर पुलिस ने मदारपुर में हुई मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। मदारपुर निवासी मो. राशिद ने तहरीर देकर बताया है कि विपक्षियों ने अपनी जमीन पर मिट्टी पाटने को लेकर विवाद किया। उनके भाई आरिफ और शाहिद को मारापीटा। अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में आरिफ के सिर में गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गया। पुलिस ने गांव के शहजाद, इरशाद अहमद, आमिर खान, रेहान के खिलाफ सिर पर प्राणघातक हमले, मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...