लखनऊ, मई 31 -- फैजुल्लागंज में सड़क पर पड़ी मिट्टी पर बाइक फिसलने से लखना देवी (72) की मौत हो गई। वहीं, बाइक चला रहा पोता घायल हो गया। बंथरा में घायल आदर्श पाल (18) व डालीगंज में हादसे में घायल सोनू वाल्मीकि (45) की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फैजुल्लागंज निवासी पवन के मुताबिक दादी लखना देवी (72) की तबीयत खराब चल रही थी। गुरुवार शाम को वह दादी लखना देवी को बाइक पर बैठाकर दवा दिलाने जा रहे थे। वह फैजुल्लागंज रोड पर पहुंचे थे। तभी सीवर लाइन के लिए खोदी गई मिट्टी पर बाइक फिसल गई। पीछे बैठी दादी लखना देवी सिर के बल सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा के मुताबिक ऐसी कोई सूचना उनके...