गाजीपुर, नवम्बर 20 -- गाजीपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत (आरकेवीवाई) जनपदीय और तहसील स्तरीय कार्मिकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र, पीजी कालेज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक निदेशक मृदा परीक्षण और कल्चर वाराणसी राजेश कुमार राय ने किया। इनके द्वारा क्षेत्रीय कर्मचारियों को मृदा नमूना एकत्रीकरण की विधि एवं मृदा प्रयोगशाला में मिट्टी परीक्षण के बाद एसएचसी पोर्टल से बनाए गए मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर मुख्य एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों की उपलब्धता एवं संतुलित उर्वरकों की मात्रा उपयोग करने की जानकारी दी गई। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि मृदा परीक्षण एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड के महत्व को देखते हुए ''स्वस्थ धरा खेत हरा के सिद्धांत पर किसान उर्वरक का प्रयोग करें। ...