मुंगेर, दिसम्बर 6 -- तारापुर,निज संवाददाता। विश्व मृदा दिवस के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को ई.किसान भवन तारापुर के सभागार में मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी डा.दीप रश्मि, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सीताराम आदि उपिस्थत थे। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी डा.दीप रश्मि ने किसानों को बताया कि समय पर बीज उपचार, संतुलित उर्वरक प्रबंधन,कीट एवं रोग नियंत्रण और मृदा स्वास्थ्य सुधार से उत्पादन लागत घटती है और उपज बढ़ती है। उन्होंने किसानों को मृदा परीक्षण कराने तथा वैज्ञानिक पद्धति से खेती अपनाने की सलाह दी। किसान यदि समय पर खेती करें और आधुनिक तकनीक का उपयोग बढ़ाएं, तो कम लागत में अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। बीडीओ प्रशांत कुमार ने फसल चयन, भूमि तैयारी, खाद-बीज प्रबंधन ...