लखीमपुरखीरी, सितम्बर 24 -- घर की लेसाई पुताई के लिए नदी किनारे मिट्टी लेने गई एक युवती का पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गई। घर वाले व पुलिस युवती की तलाश गोताखोरों से करवा रहे हैं, खबर लिखे जाने तक युवती का कुछ अता-पता नहीं चल सका था। युवती के नदी में डूबने की खबर से घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है। नवंबर में युवती की शादी होनी थी उसी को लेकर घर में तैयारियां चल रहीं थीं। पढुआ थाने के सुजानपुर गांव निवासी मुनव्वर की 18 वर्षीय लड़की नाजमी बुधवार दोपहर गांव के अन्य बच्चों के साथ घाघरा नदी किनारे गीली मिट्टी लेने गई थी। मिट्टी निकालने के बाद नाजमी नदी किनारे पैर धुल रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गई। साथी बच्चों ने शोर मचाया और घर वालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे घर वाले तलाश में लग गए लेकिन पता नहीं चल सका। पु...