रामगढ़, सितम्बर 12 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी के प्रखंड सभागार में शुक्रवार को किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें कृषक मित्र और प्रगतिशील किसानो को मिट्टी नमूना संग्रहण आदि का तरीका, डिजिटल क्रोप सर्वे, केसीसी आदि का प्रशिक्षण दिया गया। मिट्टी नमूना संग्रहण की प्रक्रिया सहित अन्य ग्रतिविधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से मां सरस्वती इंटरप्राइजज़ के प्रशिक्षक सुबोजीत कुमार, फील्ड मैनेजर प्रकाश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार, बीटीएम धर्मेंद्र कुमार, एटीएम अनिल कुमार सिन्हा, जनसेवक अजित कुमार तिवारी, किसान मित्र तूफानी राम, रूपलाल बेदिया, राजेश बेदिया, बलदेव महतो आदि दर्जनों किसान शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...