लखीमपुरखीरी, फरवरी 7 -- लखनौरिया। उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव सोनौआ में मिट्टी ढो रहे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। शाहजहांपुर पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव सोनौआ निवासी सत्यपाल का 8 वर्षीय पुत्र सौरभ गांव के ही संविलियन विद्यालय सोनौआ के कक्षा तीन में पढ़ रहा था। स्कूल से घर जाते समय मिट्टी ढो रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। दुर्घटना के बाद टैक्टर चालक मय टैक्टर ट्राली भागने की कोशिश करने लगा, जिसे गांव के लोगों ने पीछा करके पकड़ लिया। घायल छात्र को परिजन तत्काल निजी वाहन से सीएचसी पसगवां ले गये, वहां पर छात्र की स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला इलाज के लिए जिला अस्पताल शाहजहांपुर भेज दिया। जिला अस्पताल शाहजहांपुर पहुंचने से पहले ...