बलिया, जून 2 -- बलिया, संवाददाता। शहर से कुछ दूरी पर फेफना थाना क्षेत्र के आमडारी गांव में मिट्टी का खनन तेजी से हो रहा है। इसके चलते गांव में कुछ दिनों पहले बनी सिमेंटेड सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी है। लोग इसका विरोध करते हैं तो खनन माफिया धमकी देने के साथ ही मारपीट करते हैं। ग्रामीणों ने डीएम-एसपी से कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि आमडारी गांव के आसपास उपजाऊ भूमि की प्लाटिंग कर ऊंचे दामों पर बेची जा रही है। वहां पर हो रहे निर्माण कार्य के दौरान खेतों की मिट्टी को जेसीबी से खुदाई कर दिन-रात ट्रैक्टर-ट्रालियों से ढोया जा रहा है। मिट्टी लदे ट्रैक्टर-ट्रालियों से दबकर लाखों रुपये की लागत से बनायी गयी सड़क कई जगहों पर पूरी तरह से खराब हो गयी है। लोगों का कहना है कि खुद की कमाई के लिए हो रहे इस कार्य को रोकने के लिए लोग कई बार अफसरों को...