जौनपुर, जुलाई 6 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कल्याणपुर बाजार में शनिवार को व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने बाजार से होकर ओवरलोड मिट्टी लदे ट्रैक्टरों व डंफरों के चलने का विरोध किया। कहा कि रेलवे स्टेशन से जौनपुर जंक्शन तक एक और रेलवे पटरी बिछाने का काम चल रहा है। इस काम में सुंगुलपुर गांव से मिट्टी ले जाने का काम किया जा रहा है। कल्याणपुर बाजार से होकर प्रतिदिन करीब 200 डंफर और 200 से अधिक ट्रैक्टर ओवरलोड मिट्टी लादकर निकलते हैं। एक घंटे में 20 से ज्यादा डंफर और करीब 20 ट्रैक्टर का आवागमन होता है। व्यापारियों का कहना है कि वाहनों की तेज रफ्तार से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वाहनों से ओवरलोडिंग की वजह से सड़कों पर मिट्टी गिरती है। दिनभर उड़ती धूल से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। इससे व्यापार भी प्र...